यूपी(UP) में आखिरी चरण के मतदान कल यानी 7 मार्च को समाप्त हो गए। इसी के साथ ही पांच राज्यों की विधानसभाओं के एक्जिट पोल(Exit Polls) के नतीजे आ गए हैं। आप सभी को बता दें कि एक्जिट पोल के नतीजों से यह पता चलता है कि तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बना सकती है, तो वहीं, पंजाब में आप की सरकार बन सकती है। वहीं पंजाब में एक्जिट पोल में आप को मिल रही बढ़त पर आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, 'हमारा अंदरूनी आंकड़ा क्या था, इस बारे में हम 10 मार्च को खुलासा करेंगे।'
इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली के बाहर के एक और राज्य यानी पंजाब ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस का स्वागत किया है। चुनाव कई मुद्दों पर होता है। हमने पंजाब में देखा कि वहां लोगों के मन में बदलाव का मूड था।' वहीं आगे उन्होंने कहा कि, 'लोगों के मन में ये बात थी कि पंजाब में 26 साल कांग्रेस 24 साल अकाली दल की सरकार देखी। इन 50 साल में इन पार्टियों ने कांग्रेस को लूट लिया।'
इसके अलावा पंजाब के सीएम चन्नी ने पंजाब में आप के सरकार बनाने वाले एग्जिट पोल के बारे में बताते हुए कहा कि, 'बक्से (सीलबंद ईवीएम) कहेंगे कि क्या होने वाला है। 10 मार्च का इंतजार करें।'
'एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी हैं', भड़के तुषार श्रीवास्तव
चुनाव रिजल्ट से पहले राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा- "वोट की पहरेदारी के लिए तैयार।।।"
'राज्य को लूटने पर रहा इनका पूरा ध्यान', मणिपुर की वर्चुअल रैली में कांग्रेस पर भड़के PM मोदी