नई दिल्ली: कर्नाटक में विधान सभा सीटों के लिए मतदान पूर्ण हो गया है, चुनाव आयोग की माने तो राज्य में करीब 70 फीसद मतदान हुआ है. मतदान के बाद एग्जिट पोल्स का दौर भी शुरू हो गया है, जिसमे कोई भाजपा की जीत का अनुमान लगा रहा है तो कोई कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात कह रहा है. सर्वे करने वाली हर कंपनी ने अपने-अपने अलग एग्जिट पोल्स के नतीजे जारी किया है.
किसी में भाजपा पिछड़ती नज़र आ रही है तो कहीं कांग्रेस अपना किला बचाने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं जेडीएस को सभी एग्जिट पोल्स में किंगमेकर के रूप में दर्शाया गया है. कर्नाटक में ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी जेडीएस का समर्थन लेकर सत्ता में आएगी. तो आइए डालते हैं एक नज़र, एग्जिट पोल्स के रिजल्ट पर.
कांग्रेस बीजेपी जेडीएस अन्य
टाइम्स नाउ- वीएमआर 90-103 80-93 31-39 2-4
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया 106-118 79-92 22-30 1-4
न्यूज एक्स- सीएनएक्स 72-75 102-106 35-38 3-6
एबीपी न्यूज- सी वोटर 87-95 97-106 21-30 1-8
न्यूज नेशन 71-75 105-109 36-40 3-5
रिपबल्कि टीवी- जन की बात 73-82 95-114 31-39 2-4
एनडीटीवी 84 101 34 3
दिग्विजय न्यूज 76-80 103-107 31-35
टुडेज चाणक्य 73 120 26 03
इंडिया टीवी 97 87 35 3
पोल एवरेज 88 98 33 3
इन एग्जिट पोल्स के आधार पर 8 सर्वे के अनुसार, भाजपा के अधिक सीट लाने के आसार हैं, तो वहीं 3 एग्जिट पोल्स कांग्रेस की जीत के दावे कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस चुनाव के नतीजे 15 मई को जारी होंगे.