IPL2018 का आगाज 7 अप्रैल से हो रहा है और इसका प्रसारण अधिकार स्टार इंडिया के पास है. स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपए (यानी लगभग 2.55 अरब डॉलर) में 5 सालों के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स अपने नाम किये है. इस तरह आईपीएल में फेंकी जाने वाली हर एक बॉल से बीसीसीआई 23.3 लाख रुपए कमाने जा रहा है और यह रकम दुनिया के 30 देशों की जीडीपी से भी अधिक है. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने भी इस पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि ये रकम भूटान और मालदीव जैसे देशों की जीडीपी से ज्यादा है. दुनिया में 195 देश हैं और उनमे से 30 देशों की जीडीपी से अधिक की कीमत पर हम और आप IPL2018 के मैचों का लुप्त लेंगे. लोकप्रियता के पैमाने पर आईपीएल के दसवें सीजन की लोकप्रियता उससे पहले के मुकाबले 22.5% अधिक रही. इस तरह रेवेन्यू में और इजाफे की उम्मीद की जा सकती है.
निचे उन देशों के नाम और उनकी जीडीपी को दर्शाया गया है जिनकी जीडीपी IPL2018 के प्रसारण अधिकारों की कीमत से भी कम है
स्टार इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव उदय शंकर के अनुसार, बेशक यह एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हम टीवी के साथ डिजिटल माध्यम से अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं. उनके मुताबिक 2008 और 2018 में काफी अंतर है. 24 कंपनियों ने IPL2018 के प्रसारण अधिकार के लिए दस्तावेज खरीद थे, लेकिन इनमें से सिर्फ 14 ने ही बोली में भाग लिया. सोनी ने जो बोली लगाई, वह 11000 करोड़ के आसपास रही. लेकिन स्टार ने एग्रेसिव प्लान बनाकर सारे राइट्स के लिए बिड किया. आखिरकार उसकी ये स्ट्रेटेजी सफल रही और उसे 2018 से 2022 तक के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट मिल गया.
इससे पहले सोनी ने 2008 में 10 वर्षों के लिए 8,200 करोड़ रुपए का भुगतान किया था, जो सालाना 820 करोड़ रुपए था और अभी के हिसाब से यह करीब चार गुना कम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी मीडिया और मनोरंजन उद्योग का 10 प्रतिशत विज्ञापन जो करीब 55,000 करोड़ है, स्पोर्ट्स प्रोग्रामिंग पर खर्च होता है. इसमें आईपीएल का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है. वर्तमान में 60 मैचों के साथ ब्रॉडकास्टर एक सीजन में अनुमानित रूप से 1,000 करोड़ रुपए कमाता है, जबकि एक साल की कॉस्ट 3300 करोड़ रुपए ही आ रही है.
IPL 2018 : आईपीएल शुरू होने से पहले ही RCB को लगा बड़ा झटका
बॉल टेम्परिंग: इस कैमरामेन ने स्मिथ की साजिश को किया बेनकाब
IPL2018 में जलवा बिखेरेंगे ये विदेशी खिलाडी