साउथ इंडियन फिल्मों के बेहतरीन एक्टर और डांसर प्रभुदेवा दुनियाभर में अपने डांस के कारण जाने जाते हैं. डांस में परफेक्ट होने के कारण ही प्रभुदेवा को इंडियन माइकल जैक्सन कहा जाता है. यदि आपने अभी तक उनकी कोई डांस वीडियो नहीं देखी है तो, कोई बात नहीं. इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको प्रभुदेवा के बारे में ऐसी बाते बताएँगे, कि आप खुद उनके फैन बन जाओगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेक डांसिंग में अपना नाम कमाने के पहले प्रभुदेवा ने क्लासिकल इंडियन डांस भरतनाट्यम सीखा था. उन्होंने भरतनाट्यम की शिक्षा धर्मराज और उदुपी लक्ष्मीनारायण से प्राप्त की है. आज अपने स्वस्थ शरीर और फिट रहने का श्रेय प्रभुदेवा सिर्फ डांसिंग को ही देते हैं. आज अपना 45वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे प्रभुदेवा साउथ इंडियन फिल्मों के बेहतरीन डांसर मुगुर सूंदर के बेटे हैं. डांस में रूचि रखने वाले पिता के कारण ही प्रभु का रुझान डांस की तरफ बड़ा, और बचपन से ही वह डांस कि प्रैक्टिस में लग गए.
प्रभुदेवा के दोनों भाई राजू सुंदरम और नागेंद्र प्रसाद भी डांस मास्टर हैं. प्रभुदेवा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'मोउना रागम' से की थी, जिसमें उन्हें बांसुरी बजाते हुए एक लड़के के किरदार में दिखाया गया था. इसके बाद प्रभु ने तमिल की कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर बनकर काम किया. बतौर कोरियोग्राफर प्रभु ने कमल हासन की फिल्म 'वेत्री वीजा' में काम किया. तमिल ने अपना पैर जमा लेने के बाद ही प्रभु ने बॉलीवुड का रुख किया.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
इन दो एक्ट्रेसेस ने प्रभुदेवा के साथ डांस में किया तगड़ा मुकाबला
B'DAY SPL : जानिए, भारत के माइकल जैक्सन प्रभुदेवा से जुड़ी कुछ खास बातें
इस अभिनेत्री के प्यार में प्रभु देवा ने उजाड़ दिया था अपना घर, हो गए थे कंगाल