जानकारों की उम्मीद, सफल होगा ट्रंप का भारत दौरा

जानकारों की उम्मीद, सफल होगा ट्रंप का भारत दौरा
Share:

वाशिंगटन: दक्षिण एशियाई मामलों के अमेरिका के विशेषज्ञ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. वहीं इस बात पर उनका कहना है कि यह दौरा कई मायनों में पूरी तरह सफल होगा.

ट्रंप का दौरा होगा दिलचस्‍प: वहीं यह भी कहा जा रहा कि भारत मामलों के विशेषज्ञ और कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के वरिष्ठ सदस्य एशले टेलिस ने कहा, 'मेरा मानना है कि ट्रंप का दौरा दिलचस्प और पूरी तरह सफल होगा. यह भी उम्मीद है कि रक्षा बिक्री पर कुछ प्रगति हो सकती है.'

कारोबारी मोर्चे पर अड़चनें होंगी दूर: मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के यूएस इंडिया पॉलिसी स्टडीज में वाधवानी चेयर के वरिष्ठ सलाहकार रिक रोस्सोव ने उम्मीद जताई है कि दोनों देश के नेता कारोबारी मोर्चे पर अड़चनों को दूर करने के लिए समझौते को अंतिम रुप दे सकते हैं. जंहा उन्होंने कहा, 'भारत बड़ा और उभरता बाजार है और अमेरिका के लिए उभरता रक्षा साझीदार है.' न्यू अमेरिका के वरिष्ठ सदस्य और ह्वाइट हाउस के पूर्व अधिकारी अनीश गोयल ने कहा, 'यह दौरा राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के लिए सियासी वरदान होगा. दोनों देशों को करीब लाने के लिहाज से यह अहम सकारात्मक दौरा है.'

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत, फायदा होने पर ही करेंगे समझौता: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि पिछले दिनों डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि अगर हमारे हितों के मुताबिक होगा तो हम समझौता करेंगे. वहीं भारत के अधिकारियों के मुताबिक भी दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बात तो हो रही है, लेकिन समझौता होने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

तुर्की और रूस के बीच बढ़ा तनाव, आखिर क्या है इसका अहम् कारण

Weather Forecast: इन स्थानों पर बर्फबारी और बारिश होने की संभावना

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार को लेकर जी 4 देशों ने कही ये बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -