ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के गुलिस्तान इलाके में मंगलवार (7 मार्च) की शाम एक इमारत में हुए ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक जख्मी हो गए. दमकल विभाग में सर्विस से जुड़े अधिकारी रशीद बिन खालिद ने जानकारी दी है कि बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर फायर सर्विस की 11 यूनिट काम कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, ब्लास्ट से गुलिस्तान BRTC बस काउंटर काउंटर के दक्षिण की तरफ एक 5 मंजिला इमारत, ग्राउंड फ्लोर पर एक सेनेटरी की दुकान, बैंक का दफ्तर प्रभावित हुईं हैं, मगर कोई भी इमारत नहीं गिरी है. दमकल अधिकारियों के अनुसार, धमाका BRTC बस काउंटर के पास शाम लगभग 4:45 बजे हुआ.
DMCH पुलिस चौकी के प्रभारी निरीक्षक बच्चू मिया ने बताया है कि अब तक 14 शवों और 100 से ज्यादा घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा दिया गया है. विस्फोट के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. धमाका सिद्दीकी बाजार में स्थित एक व्यावसायिक इमारत में हुआ जिसमें कई दफ्तर और स्टोर मौजूद थे.
जल्द पाक को लगेगा एक और बड़ा झटका ! अमेरिका छीन सकता है परमाणु हथियार
तुर्की-सीरिया के बाद अब फिलीपींस में आया जोरदार भूकंप, बड़े नुकसान की आशंका
इस इस्लामी मुल्क की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाया जाएगा योग, कहा- ये शरीर और मन दोनों के लिए उत्तम