अपनी स्किन और बालों की केयर करते करते हम अपने नाखूनों को भूल जाते है. पर जिस तरह स्किन और बालो को देखभाल की ज़रूरत होती है वैसे ही हमारे नेल्स को भी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. हमारे द्वारा बताये गए कुछ टिप्स अपना कर आप अपने नाखूनों को स्वस्थ रख सकती हैं .
1-अपने नाखुनो पर रोज नियम से नेल ऑयल या क्यूटिकल ऑयल लगाकर हल्की हल्की मालिश करे. अगर आपको ये ऑयल उपलब्ध ना हो तो आप अपने नाखूनों की मसाज के लिए पेट्रोलियम जेली या कोको बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं .
2-रोज रात को सोते वक़्त अपने नाखूनों को गुनगुने ऑलिव ऑयल में भिगो कर हल्की मसाज करें. ऐसा करने से आपके नाखून स्वस्थ बने रहेंगे.
3-अपने हाथो पर ज़रूरत से ज्यादा मैनीक्योर ना करवाए. और अगर आप अपने हाथो पर मेनिक्योर करवाती है तो अपने हाथों को सुखाने के बाद ही हल्के हाथों से क्यूटिकल्स को पुश करें .
4-अपने नाखुनो पर रोज थोड़ी-सी नरिशिंग क्रीम लेकर बेस पर लगाकर गोल-गोल मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें जब भी हाथ धोये तो हाथो पर अच्छा मॉयस्चराइजर लगाना न भूलें .