आँखों को बड़ी और खूबसूरत बनाने में मददगार हैं ये मेकअप टिप्स

आँखों को बड़ी और खूबसूरत बनाने में मददगार हैं ये मेकअप टिप्स
Share:

हर किसी की आंखें बड़ी और खूबसूरत नहीं होती है. लड़कियां अपनी आँखों को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के मेकअप टिप्स का इस्तेमाल करती हैं. कई बार लोग आंखों की मेकअप करते हैं ताकि उनकी आंखें खूबसूरत दिखे. लेकिन आंखों का मेकअप थोड़ा ट्रिकी होता है और इसकी तकनीक थोड़ी अलग होती है. अगर आप बड़ी और खूबसूरत आंखों की चाहत रखते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है जिन्हें हम यहाँ बताने जा रहे हैं. 

आईब्रो को सही आकार दें:
आंखें आपकी आईब्रो की वजह से भी खूबसूरत दिखती हैं. तो अपनी आईब्रो के आकार को सही रखें और अतिरिक्त बालों को हटाएं. बोल्ड, और मोटी आईब्रो आपकी आंखों को आकर्षित बनाने में मदद करती है. अत्यधिक आईब्रो को शेप लाने के चक्कर में कई बार वो बेकार दिखने लगती है. इसलिए नेचुरल आईब्रो रखें ताकि आपकी आंखें खूबसूरत दिख सकें.

आंखों के नीचे सूजन को दूर करें:
आंखों के नीचे होने वाली सूजन की वजह से आंखें छोटी दिखने लगती है. इस समस्या से बचने के लिए क्या करें:

पर्याप्त मात्रा में नींद लें.
अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं.
एक्सरसाइज करें.
नमक के सेवन को कम करें.
आंखों पर खीरा रखें. खीरे में विटामिन-सी और कैफीक एसिड होता है जो आंखों की सूजन कम करता है और साथ ही आंखों को राहत प्रदान करता है.  

नेचुरल रंग के आईशैडो लगाएं:
नेचुरल और लाइट आईशैडो का इस्तेमाल करें. हल्के रंग का आईशैडो आपकी आईलिड को उभारता है. ऐसा करने के लिए कुछ प्रोडक्ट्स को ब्रश पर लें और हल्का सा उसे साफ कर लें. फिर उसे आईलिड के सेंटर पर लगाएं. इससे आपकी आंखें बड़ी दिखने लगेंगी.

आईलैश को कर्ल करें:

खूबसूरत और बड़ी आंखों के लिए अपने आईलैश को कर्ल करें. कर्लर के इस्तेमाल से आप अपनी आंखों में बहुत बड़ा फर्क देखेंगे क्योंकि इससे आपके आईलैश बड़े और घने दिखने लगते हैं. आईलैश कर्लर को जड़ों तक लें जाएं और फिर उसे प्रेस करें.

कुछ और टिप्स:

अधिक आईलाइनर ना लगाएं क्योंकि इससे आपकी आंखें छोटी दिखने लगती है.

मस्कारा का इस्तेमाल करें क्योंकि आईलैश बड़ी दिखती हैं तो आंखें भी बड़ी और खूबसूरत दिखती है.

फॉल्स लैशेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बालों के साथ की गई ये गलतियां करतीं हैं डैमेज

डार्क सर्कल के लिए इस्तेमाल करें होममेड कॉफ़ी सीरम

सेंधा नमक भी लगा सकता है आपकी खूबसूरती में चार चाँद

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -