आपकी आंखे ही आपकी खूबसूरती को बनाये रखने के लिए आप कई तरह के उपाय करती हैं. इसके लिए मेकअप करती हैं, कई तरह की क्रीम लगाती हैं और ना जाने क्या क्या करती हैं. आँखों के सही मेकअप के लिए जरुरी है सही तरह के ब्रश इस्तेमाल करना जिससे आपका मेकअप परफेक्ट बने और आंखें सुंदर दिखाई दे. लेकिन समस्या यहां होती है कि आप स्मोकी आइज बनाने के लिए जिन चीजों का यूज करते है. उससे आपका चेहरा और खराब हो जाता है. जानिए फिर मेकअप के लिए कौनसे ब्रश सही होते हैं.
* स्मॉल ट्रैपर्ड ब्लैंडिंग ब्रश: फल्फी ब्रश की तरह ये ब्रश भी स्मोकी आइज के लिए जरुरी है. इसके टेपर्ड टिप की मदद से आंखो के बाहरी किनारे और क्रिज पर एक से ज्यादा गहरा रंग आसानी से लगा सकते है.
* फ्लैट शदर ब्रश: इस ब्रश की मदद से आप आईशैडो को पूरे आइलिड पर अच्छे से फैला सकती है. इस ब्रश को आइलिड पर आईशैडो को अच्छी तरह लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
* राउंडेड ब्लैंडिंग ब्रश: इस ब्रस को यूज कर आप अपनी आंखो पर आइलिड के क्रीज़ पर ट्रान्ज़िशन कलर को ब्लेंड कर सकते है इस ब्रश से दोनो रंगो को ब्लेंड करके इनके बीच की लाइनो को मिलाने में मदद करता है.
काजल फैलने से होता है मेकअप ख़राब, तो इन टिप्स से करें अप्लाई