आँखों की सुंदरता बढाती है ये मेकअप टिप्स

आँखों की सुंदरता बढाती है ये मेकअप टिप्स
Share:

आँखों की खूबसूरती बढ़ने के लिए आप खास मेकअप ट्राई करते हैं. आँखों से आपको परफेक्ट लुक मिलता है. आँखों को सुंदर बनाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन मेकअप टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी आँखों को बेहद खूबसूरत दिखा सकती है. तो चलिए जानते हैं आँखों को सुंदर बनाने के टिप्स.  

* आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए अंदर की तरफ उसे हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

* आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव ही बेहतर होता है.  

* आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है.

* यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए स्मार्ट चॉइस होगी.

* मस्कारा लगाते वक़्त ब्रश को बार-बार अंदर बाहर न करें. इससे बॉटल में हवा भर जाएगी और मस्कारा ख़राब हो सकता है. रोज़ाना इस्तेमाल के लिए वॉटरप्रूफ़ मस्कारा न ख़रीदें. अगर आपके आईलैशेज नेचुरली घने हैं तो क्लीयर या ट्रांसपरेंट मस्कारा चुनें.

चेहरे की खूबसूरती के लिए काम का है Calendula फूल

थ्रेडिंग के बाद की गलतियां कर देती हैं ये परेशानी

स्किन के लिए लाभकारी है फोटो फेशियल, जान लें फायदे और नुकसान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -