सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भले ही दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है. लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा, फेसबुक को कुछ देशो में अलग-अलग कारणों के चलते बैन किया गया है.
पाकिस्तान: 2010 में एक फेसबुक पेज द्वारा पैगम्बर साहब के विवादित कार्टून को पोस्ट करने के बाद पाकिस्तान में फेसबुक को दो हफ़्तों के लिए बैन कर दिया गया था.
नार्थ कोरिया: देश के सीक्रेट्स बाहर ना जा सके, इसलिए पिछले साल यहाँ फेसबुक पर बैन लगा दिया गया था.
ईरान: ईरान में 2009 को फेसबुक पर बैन लगा दिया गया था. हालाँकि ४ साल बाद इसे बिना किसी नोटिस के वापस भी ले लिया गया था.
तज़ाकिस्तान: यहाँ पर फेसबुक 2012 से बैन है.
चीन: चीन में फेसबुक बैन है. यहाँ केवल टूरिस्ट ही फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है.
मोरिशियस: यहाँ प्रधानमंत्री के फेक प्रोफाइल के चलते फेसबुक पर बैन लगा दिया गया था.
क्यूबा: क्यूबा में आपको फेसबुक चलने के लिए इन्टरनेट कैफ़े का सहारा लेना पड़ेगा.
इजिप्ट: यहाँ साल 2011 से फेसबुक बैन है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें ये लिंक्स
जी मेल और फेसबुक की समस्याओं से रहें सावधान
फेसबुक लाइव के ज़रिये प्रेमी जोड़े ने पूछे कई सवाल पुलिस रह गई शांत
युवक से दोस्ती करना युवती को पड़ा भारी
Video : लड़कियां भी बनाती है Fake Facebook Profile, बताया इस इंटरव्यू में