लखनऊ. पीछले कुछ महीनों से उपभोगताओं के डेटा लीक और अमेरिकी चुनावों में दखलंदाजी करने के आरोपों में लम्बे समय से क़ानूनी कार्यवाई का खतरा झेल रहे दुनिया की सबसे मशहूर सोशल नेटवर्किं कंपनी के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की मुश्किलें अब बढ़ती ही जा रही है. अभी हाल ही में उनपर भारत की एक अदालत में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी सुनवाई के लिए उन्हें भारत भी आना पड़ सकता है.
सावधान: मात्र एक कॉल से हैक हो सकता है आपका व्हाट्सएप
फेसबुक के संस्थापक जुकरबर्ग और उनके कंपनी पार्टनर के खिलाफ यह मुकदमा उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है. यह मुकदमा लखनऊ के वकील ओमकार द्विवेदी ने दर्ज करवाया है. ओमकार ने जुकरबर्ग पर देश के राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करने का आरोप लगाया है. ओमकार का आरोप है कि फेसबुक ने देश के राष्ट्रीय प्रतीकों, पूर्व राष्ट्रपतियों और मंत्रियों के लेटर पैड को गलत तरीके से दिखा कर इसे मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया है. इस मामले पर बयान के लिए सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने 12 नवंबर की तारीख तय की है.
फेसबुक का बड़ा खुलासा, फिर हुआ डेटा लीक, इस बार 2.9 करोड़ खातों में लगी सेंध
आपको बता दें कि इस वक्त फेसबुक के भी कई शेयरहोल्डर मार्क जकरबर्ग पर फेसबुक के सीईओ का पद छोड़ने के लिए दबाव बना रहे है. इसके लिए इन लोगों ने हाल ही में कंपनी के डायरेक्टर्स के बोर्ड के सामने एक प्रस्ताव भी पेश कर दिया है.
ख़बरें और भी
मार्क जकरबर्ग को देना पड़ सकता है फेसबुक के सीईओ पद से इस्तीफा
बड़ी खबर : अब फेसबुक यूजर्स भी कर सकेंगे यह बड़ा खिलवाड़...
डाटा चोरी के बाद FACEBOOK देने जा रही है यूजर्स को बड़ा तोहफा, आ रहा है धमाकेदार
फीचरफेसबुक स्क्रॉल करते समय लड़के के सामने आ गया खुद का न्यूड वीडियो और फिर..