तेजी से बढ़ते तकनीकी क्षेत्र में हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है. वहीं अब यह खबर मिल रही है कि फेसबुक पर जो कमेंट आपको न पसंद हो उसे आप ब्लॉक भी कर सकते हैं. क्योंकि इसका काफी गलत उपयोग किया जाता है. आपको बता दें कि इन दिनों ऑनलाइन बुलींग भी खूब चर्चा में हैं.
आये दिन पुलिस स्टेशन में साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें देखने को मिलती है और इस साइबर क्राइम को अंजाम देने का सबसे बढ़िया तरीका बन गया है 'सोशल साइट्स'. यहां ऑनलाइन बुलींग अभी सबसे ज्यादा चर्चे में है. बता दें कि इसे ध्यान में रखकर हुए दुनिया भर में सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला सोशल साईट 'फेसबुक' ने Unwanted comments को ब्लाक करने का मन बना लिया है.
इस फीचर के ज़रिये आप अपने प्रोफाइल पर किये हुए भद्दे या अश्लील comments को block कर सकेंगे. साथ ही आप इसकी मदद से खुद को बुलींग से भी बचा सकते हैं. अगर आप किसी व्यक्ति से कांटेक्ट नहीं रखना चाहते और फिर भी वो आपसे ज़बरदस्ती कांटेक्ट करने का प्रयास कर रहा है तो आप उसे सीधा ब्लाक कर सकते है.
यह है नोकिया का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, लोग हुए जा रहे हैं इसके दीवाने
भारी-भरकम कीमत के साथ नए रूप में Motorola P30 पेश, शुरू हुई सेल
भारत में इस अवतार में आया honor 8x, अमेजन पर शुरू हुई सेल
ओप्पो के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत में गजब की कटौती, अभी खरीदें यहां से...
भारत में लॉन्च हुआ बेहद कीमती स्मार्टफोन, इसकी खरीदी पर मुफ्त मिलेंगी 30 हजार रु की चीज