आज फेसबुक अपना 13वा जन्मदिन मना रहा है. इस समय फेसबुक के 1.86 बिलियन यूजर है. इसके साथ ही ये दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट बन चुकी है. फेसबुक अपने बर्थडे को हैप्पी फ्रेंड्स डे के तौर पर सेलिब्रेट कर रहा है. फेसबुक ने इस ख़ास दिन के लिए अपने यूजर को एक शानदार तोहफा दिया है.
दरअसल फेसबुक ने यूजर के सभी फ्रेंड्स के एक फोटो वाला विडियो बनाया है. जिसमे इन फोटोज से बना एक क्लोन डांस करता नज़र आ रहा है. आप इस विडियो को एडिट कर के अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. इसके अलावा #freindsday के साथ अपने अपने दोस्ती की कहानियां, किस्से भी शेयर कर सकते है.
बता दे की फेसबुक के स्थापना दिवस को फ्रेंड्स डे के रूप में सेलिब्रेट करने का आईडिया फेसबुक के 11वे जन्मदिन पर आया था. तब से हर साल इस दिन को दुनिया भर के फेसबुक यूजर द्वारा फ्रेंड्स डे के रूप में मनाया जाता है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे क्लिक करें-
बर्थडे स्पेशल : 13 साल की हुई फेसबुक, जानिए 10 रोचक बातें
Alert: प्ले स्टोर पर पाए गए Fake फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्ट्राग्राम एप