फेसबुक पर लगातार संकट के बदल मडराते हे जा रहे हैं. हाल ही में उस पर यूजर्स के डाटा चोरी करने के मामले में 80 करोड़ रु का जुर्माना लगाया गया है. इटली की प्रतिस्पर्धा निगरानी ने फेसबुक पर 10 मिलियन यूरो यानि 80,65,37,500 रुपये का यह जुर्माना लगाया है. इसकी बाद ऍम उस पर एक और बड़ा संकट मंडरा रहा है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फेसबुक के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद तुरंत ही इसे खाली करा दिया गया.धमकी आने के बाद मेनलो पार्क ऑफिस परिसर में एक इमारत को खाली करा लिया गया है। इमारत को उड़ाने की धमकी मंगलवार को मिली है.
पुलिस को इस घटना के जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभल लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस बात की जानकारी Facebook के प्रवक्ता की ओर से मंगलवार को दी गई है. बता दें कि प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि इमारत में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. धमकी न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के क्राइम स्टॉपर्स यूनिट को दी गई जिसने वहां के स्थानीय अधिकारियों को एलर्ट भेजा और फिर इसकी बाद कार्रवाई शुरू हुई. जानकारी है कि इस ईमारत में फ़िलहाल भारी पुलिस बल तैनात है.
#UPDATE: Tip about threat to Facebook campus came from NYPD's Crimestopper Unit, which in turn notified Menlo Park Police.
— NBC Bay Area (@nbcbayarea) December 12, 2018
LIVE VIDEO: https://t.co/Xfi07wxCWy pic.twitter.com/FvATOPBksR
एक बाद फिर शाओमी ने किया कमाल, सबसे धाकड़ फ़ोन की फ्लैश सेल शुरू
ASUS का हिन्दुस्तान में डबल धमाल, दो धाकड़ फ़ोन के धमाकेदार लॉन्चिंग
एक बार फिर paytm लाई सेल, छप्पड़फाड़ डिस्काउंट और 20 हजार रु कैशबैक
बड़ा खुलासा, भारतीय अपने मोबाइल में रखते हैं इतना वजन, आधा भी नहीं करते यूज