नई दिल्ली: फेसबुक इंडिया की सार्वजनिक नीति निदेशक, अंखी दास ने रविवार रात दिल्ली पुलिस साइबर सेल को एक लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि ऑनलाइन पोस्ट्स के माध्यम से कई लोग "मेरे जीवन को लेकर हिंसक धमकियां दे रहे हैं" । हालांकि, अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।"
दर्ज करायी गयी शिकायत में अंखी दास ने ट्विटर और फेसबुक हैंडल का उल्लेख किया है. और कहा है कि इसी के माध्यम से उन्हें धमकी दी गयी है. साथ ही लिखा है कि ऑनलाइन कंटेट के माध्यम से उन्हें हिंसक धमकियां मिल रही हैं. इस मामले में अंखी ने फ़ौरन FIR दर्ज करने की मांग की है. अंखी दास की शिकायत पर इस समय और भी हंगामा मच सकता है, क्योंकि इस वक़्त इंडिया में फेसबुक को लेकर अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के बाद सायासी पारा चढ़ गया है.
दरअसल अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में 'फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स' की शीर्षक से एक रिपोर्ट छपी है. रिपोर्ट के छपने के बाद से ही भारत में सियासी हलचल है. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी आरंभ हो गया है.
सोने की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए आज क्या भाव बिक रहा गोल्ड
स्थगित होंगी NEET-JEE Main 2020 परीक्षा?, सुप्रीम कोर्ट में आज है सुनवाई
हरे निशान में खुला शेयर बाजार, NTPC और कोटक महिंद्रा के शेयरों में बढ़त