फेसबुक के स्वामित्व वाले तीन बड़े एप फेसबुक, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेजेंर के ठप होने की खबर है। अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर के कई उपभोक्ता ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है। एप आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के अनुसार फेसबुक का पूरा नेटवर्क ठप नहीं हुआ था।
So facebook is down?
or is it just messenger?https://t.co/oTGfsAD2qi
— Tim Pool (@Timcast) November 18, 2019
रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के कई हिस्सों में इसकी सेवाएं बाधित रहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 63 फीसदी लोगों ने ब्लैकआउट की शिकायत की है, हालाँकि 19 फीसदी लोगों को लॉगिन करने में दिक्कत हुई है और 16 फीसदी उपभोक्ता के न्यूज फीड में दिक्कत थी। फिलहाल अभी भी कई लोगों को फेसबुक, मैसेजेंर और इंस्टाग्राम के साथ समस्या आ रही है।
Is #facebookdown for anyone else? pic.twitter.com/G1A3Js9NrF
— 24/7_videos