नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक गूगल की तरह ही अपने पेज पर डूडल लेकर आ रही है. यह फेसबुक का नया फीचर होगा. इस फीचर के अनुसार यूज़र्स अपने पेज पर फेसबुक एक मैसेज दिखायेगा और न्यूज़ फीड में सबसे ऊपर एक कार्ड होगा जिसमे एक्शन दिखेंगे. इससे यूज़र किसी इवेंट के बारे में ज्यादा बात कर पाएंगे और अपने आस पास हो रही हलचल के बारे में आसानी से बात कर पाएंगे. फेसबुक, छुट्टियां या किसी त्यौहारी सीज़न के समय लोगों को एक-दूसरे से जुड़ने के ढेर सार तरीके मुहैया करा रहा है.
फेसबुक ने एक ब्लॉगपोस्ट में इस फीचर के बारे में जानकारी दी है की युसर अपने आस पास के सांस्कृतिक कार्यक्रम , दुनिया के ऐतिहासिक पल को याद कर पाए इसलिए यह फीचर दिया गया है. फेसबुक अब हॉलीडे कार्ड दिखाना शुरू करेगा जिसे आप किसी त्यौहार या छुट्टियों के मौके पर अपने दोस्तों को भेज सकते है. वही अगर आपको ग्रीटिंग कार्ड या थीम मैसेज पसंद नहीं आए तो इन्हें कार्ड या मैसेज के सबसे ऊपर दांये कोने में दिख रहे मेन्यू में जाकर हटा सकते हैं.