दुनिया में सबसे ज्यादा यूज और सर्च होने वाली साइट फैसबुक अब आपके एक नया फीचर लेकर आया है। अभी तक आप फैसबुक लाइव सेवा अपने मोबाइल से कर पाते थें। लेकिन अब आप इस सेवा का मजा डेक्सटॉप पर से भी उठा सकते हैं। इस सेवा का सबसे ज्यादा फायंदा उन लोगों को होगा जिनके पास स्मार्टफोन नही हैं जो सिर्फ अपने डेक्सटॉप से ही या फिर किसी साइबर कैफे में जाकर ही फैसबुक चलाते हैं। लेकिन डेक्सटॉप फैसबुक लाइव से आप केवल उसी लोकेशन ने ही खुद की विडियों के माध्यम से ही लाइव दे पाएंगे। जो कि काफी बोरिंग हो सकता हैं । लेकिन मोबाइल फैसबुक लाइव में आप अलग-अलग लोकेशन से लाइव दे सकते हैं।
क्या फायदा और कैसे कर पाएंगे यूज-
इस विस्तार से लाइव ब्रॉडकास्टर्स को फायदा होगा क्योंकि अब वो सीधे वेबकैम से लाइव जा सकेंगे।
इस फीचर को लाने के साथ ही फेसबुक की वीडियो को लेकर गंभीरता देखने को मिल रही है।
अब जब आप फेसबुक का डेस्कटॉप साइट खोलेंगे तो जहां स्टेटस अपडेट बॉक्स होता है वहीं आपको चेक-इन और एक्टिविटीज के साथ लाइव वीडियो वाला ऑप्शन नजर आ जाएगा।
पहले ये फीचर केवल पेज वालों के लिए उपलब्ध था लेकिन अब कोई भी अपने फेसबुक अकाउंट से लाइव जा सकता है।
फेसबुक ने इसी के साथ ब्रॉकास्टर्स को हाई क्वालिटी के लिए उचित हार्डवेयर उपयोग करने की क्षमता भी दी है।
इस फीचर के आने के बाद से गेमर्स, गेमिंग कंपनियों, आर्टिस्ट और ट्यूटोरियल दिखाने वालों को रियल टाइम में डेस्कटॉप से रोचक तरीके से अपने दर्शकों को बांधे रखने में मदद मिलेगी।
अक्षय ने FB पर शेयर किया वीडियो, अपनी सोच और शौच बदलो
अब ट्विटर पर भी होगा लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक की तरह, जाने !