सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में शुमार फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए हमेशा कुछ न कुछ लेकर आती रहती है, जिसके चलते यूज़र्स इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते है. वही अब फेसबुक अपने यूज़र्स के लिए एक और नया फीचर्स लेकर आयी है, मैसेंजर डे नाम से एक नया फीचर लाया गया है. इस फीचर्स के द्वारा यूजर के द्वारा दोस्तों के साथ शेयर की गई कोई तस्वीर व वीडियो अपने आप 24 घंटे के भीतर गायब हो जाएगी.
फेसबुक द्वारा मैसेंजर डे के नाम से पेश किये जाने वाले इस फीचर में स्नैपचैट की तरह इसमें यूजर्स यह चुन सकते हैं कि कौन आपकी मीडिया फाइल देखे और कौन नहीं. वही इसमें कई नए फीचर्स और एडिटिगं टूल भी शामिल किये गए है. जिसमे इमोजी, टेक्स्ट व स्टिकर जोड़ सकते हैं.
2 स्मार्टफोन में ऐसे चला सकते है 1 व्हाट्सएप्प, वो भी एक साथ
Paytm से हो सकेगा अब JIO रिचार्ज
विकीलीक्स ने किया खुलासा पढ़े जा रहे है आपके Whatsapp मैसेज, सीआईए ने किया इनकार