नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं का फेसबुक पेज मैनेज करने वालों को लेकर हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। द इंडियन अफेयर्स (The Indian Affairs) ने 17 अगस्त को बताया कि कैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, AAP नेता आतिशी मार्लेना, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और अन्य AAP नेताओं के फेसबुक पेजों को अमेरिका, कतर और लिथुआनिया (Lithuania) में रहने वाले लोग मैनेज कर रहे हैं। हालांकि, AAP ने इसका खुलासा होते ही विदेश में रहने वाले लोगों को हटा दिया गया है।
The Indian Affairs #MegaExclusive - That Has Grave National Security Implications For India & Indian Democracy#ArvindKejriwal #AAP #Facebook pic.twitter.com/6xJLHswAHS
— The Indian Affairs (@ForIndiaMatters) August 17, 2022
Opindia की रिपोर्ट के अनुसार, AAP और उसके नेताओं के आधिकारिक फेसबुक पेजों की जाँच के दौरान हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। जाँच में पाया गया है कि AAP सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पेज को 28 लोग मिलकर ऑपरेट करते हैं। इन 28 में से 26 लोग भारत के रहने वाले हैं। वहीं, एक शख्स इनमें से अमेरिका का और दूसरा कतर का रहने वाला है। ये वही अमेरिका और कतर हैं, जो सोशल मीडिया पर किसी भी नैरेटिव और प्रोपेगेंडा को फैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अभी, भारत से सिर्फ 10 एडमिन ही पेज को मैनेज करते हैं। कतर और अमेरिका समेत अन्य सभी को 16 अगस्त को ही हटा दिया गया है।
बता दें कि AAP के फेसबुक पेज को भारत के 34 और लिथुआनिया के एक व्यक्ति द्वारा भी ऑपरेट किया जा रहा है। इस खुलासे के बाद अब भारत के सिर्फ 13 लोग ही AAP के पेज को मैनेज कर रहे हैं। राघव चड्ढा के फेसबुक पेज को भारत से चार और अमेरिका से एक शख्स ऑपरेट करता था। दिलचस्प बात यह है कि इस मामले का खुलासा होने के बाद भारत से एक व्यक्ति को हटा दिया गया है।
आतिशी के फेसबुक पेज के एडमिन सेक्शन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालाँकि, AAP के विधायक अमन अरोड़ा के मामले में कनाडा से एक एडमिन को हटा दिया गया है।
इस खुलासे से यह बात साफ़ हो गई है कि ‘आप’ नेताओं के विदेशों में ऐसे लोगों को अपने एजेंडा के लिए नियुक्त कर रखा हैं, जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट को ऑपरेट कर रहे हैं। हालाँकि, जैसे ही AAP के नेताओं ने द इंडियन अफेयर्स की रिपोर्ट देखी, उन्होंने फ़ौरन बाद उन एडमिन को हटा दिया। लेकिन, इस पूरे घटनाक्रम से एक बड़ा सवाल उठने लगा है कि, आखिर दिल्ली में सत्ता संभाल रहे केजरीवाल को विदेशियों से अपना सोशल मीडिया पेज मैनेज करवाने की क्या आवश्यकता पड़ गई ?
मोदी सरकार ने 8 यूट्यूब चैनलों पर लगाया बैन, भारत के खिलाफ फैला रहे थे फर्जी ख़बरें
यूपी: खुदाई के दौरान निकली भगवान विष्णु की अति प्राचीन प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम
शाहजहांपुर: दहेज़ हत्या मामले में सजा काट रहे कैदी ने जेल में की ख़ुदकुशी