विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में पहचान बना चुकी फेसबुक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वही यह हमेशा अपने यूज़र्स के लिए कुछ खास पेरशक़श करती है. ऐसे में हाल ही में फेसबुक ने अपने स्टेटस बार में कुछ परिवर्तन किया है. जिसमे भारतीय यूज़र्स के लिए 'What's on your mind' की जगह 'Kuch share kijiye, update ya photo' और Yahape kush likhiye आदि लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी फेसबुक ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है किन्तु भारत में कुछ यूज़र्स के टाइम लाइन पर ऐसा लिखा हुआ नजर आ रहा है.
जानकारी में बताया गया है कि फेसबुक भारत के यूजर्स के लिए कुछ कुछ खास परिवर्तन करना चाहती है, जिसके चलते स्टेटस बार पर यूजर्स को फेसबुक विडियो या फोटो पोस्ट करने के लिए हिंदी में प्रेरित कर रहा है.
बताया गया है कि स्टेटस बार में शो होने वाला यह मेसेज रोमन में लिखा हुआ है. वही यह फेसबुक की लैंग्वेज सेटिंग English होने पर भी नजर आ रहा है. जहां पर What's on your mind की जगह 'आपके मन में क्या है? लिखा हुआ नजर आ रहा है.
Whatsapp - Facebook छुड़ाने की टिप्स, पढ़कर आपकी लत भी दूर हो जाएगी