लॉस एंजिलिस. सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर हैं. इस बार फेसबुक कुछ हटकर करने वाला है. फेसबुक ने ट्विटर को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष के गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड के रेड कारपेट समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग के विशेषाधिकार हासिल कर लिए हैं. इस विशेषाधिकार के मिलने के बाद फेसबुक लाइव फोटो, वीडियो भेज सकेगा.
खबरों के अनुसार, सात जनवरी को होने वाले इस समारोह के लिए फेसबुक ने इसके निर्माताओं हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन और डिक क्लार्क प्रोड्स से लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार हासिल किए हैं. फेसबुक यूजर्स इसका आनंद ले सकेंगे. फेसबुक इस समारोह का लाइव फुटेज भेजेगा साथ ही 360 वीडियो पर भी इसका ही अधिकार होगा.
गौरतलब है कि पिछले साल समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को मिले थे, लेकिन इस बार फेसबुक ने इस मामले में बाज़ी मार ली है. दो घंटे तक चलने वाले इस शो को गोल्डन ग्लोब्स के फेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. पिछली बार ट्विटर ने भी इसको अच्छे से कवर किया था. उस समय रेड कॉरपेट पर आने वाले लोगों से कई मजेदार सवाल पूछे गए थे.
इंस्टाग्राम की स्टोरीज कर सकेंगे व्हाट्सएप्प पर पोस्ट
सैमसंग का नया कर्व्ड मॉनिटर होगा Thunderbolt 3
जल्द आएगा Samsung Galaxy On Nxt का सस्ता वेरिएंट