फेसबुक अपने पोर्टल वीडियो चैट सेवा अमेजन एलेक्सा या गूगल होम को टक्कर देने के लिए भविष्य मे अन्य परियोजनाओं के लिए एक वॉयस-आधारित असिस्टेंट पर काम कर रही है. सीएनबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्क अभी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि लोग किस प्रकार से फेसबुक के असिस्टेंट का उपयोग कर सकते है.आगे पढ़े पूरी जानकारी
Oppo Fantastic Day सेल में मिल रहा 5,000 रु का अतिरिक्त डिस्काउंट, यह फ़ोन भी हैं शामिल
हाल ही मे मीडिया को फेसबुक के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार हम वॉयस और एआई असिस्टेंट प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर काम कर रहे हैं, जो हमारे पोर्टल, ओकुलस और भविष्य के उत्पादों के साथ ही एआर/वीआर उत्पादों पर भी काम करेगा.
4G स्पीड से अच्छी तरह काम करते हैं मोबाइल एप्लीकेशन, जानिए क्यों
अपने मैसेजिंग एप पर चैट-आधारित असिस्टेंट एम को फेसबुक ने पिछले महीने बंद कर दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक रियलिटी लैब्स की महाप्रबंधक इरा स्निडर वॉयस असिस्टेंट परियोजना पर काम कर रही हैं.फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस वीडियो चैट स्पीकर्स स्मार्ट कैमरा और स्मार्ट साउंड प्रौद्योगिकी के साथ आते हैं. पोर्टल हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल की पेशकश करता है. आप केवल पोर्टल और उसका नाम जिसे वीडियो कॉल करना हो, कहकर एक वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं.माना जा रहा है कि इस फीचर पर कंपनी ने तीव्र गति से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है.
OPPO A5s में होगा Helio P35 प्रोसेसर, जानिए अन्य फीचर
Google Pixel 3 में है जबरदस्त फीचर, Kiss करतें ही लेगा आटोमेटिक सेल्फी