नई दिल्ली: सोशल मीडिया आजकल ख़बरों और सूचनाओं के फैलने का बड़ा जरिया बन गया है, लेकिन इसी का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व, फर्जी ख़बरें फैलाकर जनता को गुमराह करने का काम भी करते हैं। ऐसा ही एक 'स्क्रीनशॉट' सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर 'आजतक' न्यूज़ चैनल का नाम लिखा हुआ है। 'आजतक' के वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है कि, 'गांधी परिवार के खिलाफ सीबीआई नहीं ढूंढ पाई एक भी भ्रष्टाचार का सबूत, कोर्ट में गांधी परिवार से भाजपा ने मांगी माफी।' इस स्क्रीनशॉट को कांग्रेस समर्थक जमकर शेयर कर रहे हैं, इसे शेयर करते हुए वे लिख रहे हैं- 'माफीवीर के वंशजों ने फिर माफी मांगी।'
माफीवीर के वंशजों ने फिर माफी मांगी pic.twitter.com/RxXVvLs0Vt
— Roshni kushal jaiswal (@roshnikushal) July 11, 2022
वायरल हो रहे इस सक्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स को इंटरनेट पर सर्च किया। लेकिन सर्च रिजल्ट में हमें इससे संबंधित कोई भी खबर नहीं मिली, जैसा कि स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है। इसके बाद जब हमने 'आजतक' के ट्विटर हैंडल को खंगाला तो, सच्चाई सामने आई। दरअसल, मीडिया चैनल 'आज तक' ने खुद 31 अगस्त 2021 को वायरल स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए इसे फर्जी करार दिया था। मीडिया चैनल ने अपने ट्वीट में स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा था कि 'यह फर्जी ट्वीट की तस्वीर आजतक के ट्वीट के नाम पर सर्कुलेट की जा रही है।'
#FactCheck | यह फ़र्ज़ी ट्वीट की तस्वीर आजतक के ट्वीट के नाम पर सर्कुलेट की जा रही है। #AFWAFactCheck @AFWACheck pic.twitter.com/BfbrSVQELb
— AajTak (@aajtak) August 31, 2021
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम नेशनल हेराल्ड केस में अभी गांधी परिवार से पूछताछ ही कर रही है। राहुल गांधी से पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन भेजकर 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले भी सोनिया गांधी को ED ने समन भेजा था, लेकिन उस समय सोनिया कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। अब फिर एक बार उन्हें समन भेजा गया है और 21 जुलाई को पूछताछ होनी है। ऐसे में वायरल स्क्रीनशॉट में किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है।
'मुस्लिम सबसे ज्यादा करते हैं गर्भनिरोधक का इस्तेमाल..', जानिए किसने दिया ये बयान ?
'मैं एकनाथ शिंदे को धूल चटा दूंगा...', CM शिंदे पर जमकर बरसें उद्धव ठाकरे
राजनाथ सिंह के 'अस्सलाम वालेकुम' कहते ही भड़क गए थे उद्धव ठाकरे, जानिए पूरा मामला