देशभर में आज सभी कैट लवर्स 'नेशनल केट डे' हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि 29 अक्टूबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में भी कैट डे सेलिब्रेट किया जाता है. बिल्लियां इंसानों के जज्बातों को बहुत अच्छे से समझती हैं और उन्हें इस बात का पूरा अंदाज़ा रहता है कि उनके मालिक का मूड कब अच्छा है और कब बुरा है. लोग कुत्तों की तरह बिल्लियों को भी अपने घरों में पालते हैं. आज हम आपको बिल्लियों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिसके बारे में शायद ही अपने पहले कभी सुना होगा.
-आपको ये जानकर हैरानी होगी कि बिल्लियां एक दिन में 16 घंटे सोती हैं. बाकि बचे हुए वक्त में से वो लगभग एक तिहाई वक्त यानी 3 घंटे तक खुद को साफ़ करने में ही लगी रहती हैं.
-रिपोर्ट्स को माने तो आज के समय में दुनियाभर में करीब 60 करोड़ बिल्लियां पालतू हैं.
-बिल्ली हर अलग परिस्थितियों में म्याऊं-म्याऊं की अलग-अलग आवाज निकालती है.
-कुत्तो की तुलना के मुकाबले बिल्लियों का दिमाग इंसानों से ज्यादा मेल खाता है.
-बिल्ली भी इंसानों की तरह सपने देख सकती है.
-बिल्ली खाने के मामले में बहुत ज्यादा ही नखरीली हो सकती है. उन्हें जो पसंद होगा सिर्फ वहीं खाएंगी और वो जिस चीज़ को नापसंद करती है उसे कभी नहीं खाएगी चाहे वो दिनभर भूखी ही क्यों ना रहे.
-जब बिल्लियां पैदा होती है तब उनकी आँखों का रंग नीला होता है और समय के साथ-साथ आँखों का रंग बदलता जाता है.
-बिल्ली की फार्ट दुनिया की पांचवी सबसे बदबूदार चीज होती है.
खबरें और भी....
यहां आते ही अपनी ब्रा उतार जाती हैं महिलाएं, जानें इसकी वजह
27 सालों से इस महिला ने नहीं खाया अन्न, इन चीज़ों पर है ज़िंदा
यह अनोखा बंदर पानी नहीं बल्कि पीता है ये चीज़