मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा देकर राज्यपाल से मुलाकात की। उनके साथ दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी राजभवन पहुंचे। इस्तीफे के बाद राज्यपाल ने विधानसभा को भंग कर दिया और नई सरकार बनने तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।
अब नई सरकार बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। इस दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा को मिले बहुमत के आधार पर देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय लगता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भाजपा का इतिहास देखते हुए ऐसा मुमकिन नहीं लगता कि एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी तंज कसा कि भाजपा दलों को तोड़ने में माहिर है और शिंदे या अजित पवार की पार्टी पर भी असर डाल सकती है।
वहीं, शिंदे गुट ने बयान जारी कर कहा है कि भाजपा से मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। गुट के वरिष्ठ नेता दीपक केसरकर ने बताया कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो भी फैसला करेंगे, उसे वे स्वीकार करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि इस मुद्दे पर सभी लोग सहमत हो जाएंगे। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री पद की यह खींचतान किस दिशा में जाती है और नई सरकार का गठन कैसे होता है।