राशन दुकानों पर मिलेगा शॉपिंग मॉल का लाभ

राशन दुकानों पर मिलेगा शॉपिंग मॉल का लाभ
Share:

हाल ही में राजस्थान सरकार ने फ्यूचर ग्रुप की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लिमिटेड के साथ मिलकर एक नई सर्विस को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश की राशन की दुकानों पर अब आपको शॉपिंग मॉल जैसा माहौल देखने को मिलेगा. यानी कि इस नए करार में यह बात सामने आई है कि अब यहाँ राशन की दुकानों पर राशन तो मिलेगा ही इसके साथ ही आपको शॉपिंग मॉल में मिलने वाली सभी चीजे भी सस्ते मूल्य पर मिलेगी. इसके साथ ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले में यह बात भी साफ़ की है कि अन्नपूर्णा भंडार के द्वारा ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण मॉल की तरह से ही काम किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने यह बात भी साफ़ की है कि इस योजना के तहत अन्नपूर्णा भंडार पर रोजमर्रा के तौर पर काम आने वाला सारा सामान कम कीमत पर मिलेगा, उन्होंने यह भी कहा है कि इससे देशभर में वितरण प्रणाली में भी एक नया मोड़ देखने को मिलेगा. वसुंधरा ने यह बात भी कहीं है कि इस योजना से राजस्थान में करीब 5000 उद्यमी भी तैयार होंगे. इस योजना के तहत पूरे राज्य में 5000 अन्नपूर्णा भंडार खोले जाना है और साथ ही राज्य के हर विभाग में इस योजना की शुरुआत समान तौर पर किया जाना है और हर विभाग में 500 अन्नपूर्णा भंडार भी खोले जाना है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -