फिर से सवालों के घेरे में आई यूपी पुलिस, एक महिला ने लगाया पति के फ़र्ज़ी एनकाउंटर का आरोप

फिर से सवालों के घेरे में आई यूपी पुलिस, एक महिला ने लगाया पति के फ़र्ज़ी एनकाउंटर का आरोप
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस का एक और एनकाउंटर कटघरे में खड़ा हो गया है. सोमवार सुबह सीसामउ क्षेत्र में पुलिस ने अमरदीप उर्फ माईकल थापा को सशस्त्र मुठभेड़ में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. माईकल थापा पर 16 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं  रविवार को हुए शोएब के कथित फर्जी मुठभेड़ की तरह आज भी बदमाश माईकल की पत्नी का आरोप है कि पुलिस उसके पति को घर से जबरदस्ती उठाकर ले गई थी और रात के अंधेरे में उसे गोली मार दी.

चीनी मिलों को कम ब्याज पर 7,400 करोड़ का कर्ज देगी सरकार

पुलिस मुठभेड़ में गोली खाए इस बदमाश को उपचार के लिए एलएलआर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके उसके पैर में लगी गोली निकाल दी है, लेकिन इसी गोली पर ही सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, पुलिस का दावा है कि सोमवार तड़के 4 बजे उनकी टीम गश्त पर निकली थी,  तभी बाईक पर दो संदिग्ध आदमी दिखाई पड़े, जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू की दी,  जवाबी फायरिंग में एक बदमाश तो भाग गया जबकि दूसरा गोली खाकर गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

असम पुलिस की बड़ी कामयाबी, आधा किलो आरडीएक्स के साथ दो आतंकियों को दबोचा

अगर ध्यान दिया जाए तो पुलिस की इस कहानी में भी कई पेंच फंसे है. पहला सवाल तो ये है कि सीसामउ थाने की पुलिस से बदमाशों की  मुठभेड़ अचानक जब भी होती है, तो बजरिया थाने की पुलिस वहां किस तरह तत्काल पहुंच जाती है. दूसरा यह कि सीसामउ सर्किल के डिप्टी एसपी जनार्दन दुबे सोमवार को छुट्टी पर थे और इस दौरान उनका चार्ज स्वरूप नगर सर्किल के डिप्टी एसपी के पास था, तो ऐसा क्या कारण रहा कि उनका आधिकारिक बयान मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करके पुलिस के मीडिया व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा किया गया. वैकल्पिक चार्ज संभालने वाले डिप्टी एसपी प्रेस के सवालों का जवाब देने मीडिया के सामने क्यों नहीं आए ? उधर पकड़ा गया बदमाश अमरदीप उर्फ माईकल थापा और उसके परिवारवाले भी पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे हैं.

खबरें और भी:-

 

इस्लाम ही एक मात्र सनातन धर्म, अगर मोदी मुस्लिम बन जाएं तो देश में शांति आ जाएगी- नेशनल कांफ्रेंस

ओलंपिक संघ ने लगाई मुहर, 2020 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने दी गीतों के बादशाह को श्रद्धांजलि

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -