NEET UG पेपर लीक विवाद के चलते पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम मतलब नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2024 भी रद्द कर दिया गया था. नीट पीजी 23 जून को होना था, किन्तु परीक्षा ठीक पहले इसे रद्द कर दिया गया था. मेडिकल के विद्यार्थियों को नीट पीजी की नई दिनांक की बेसब्री से प्रतीक्षा है. सोशल मीडिया पर इस बीच एक फेक सर्कुलर वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (NEET PG) परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक नोटिस जारी कर विद्यार्थियों को सतर्क किया है. कथित तौर पर NBEMS द्वारा जारी किए गए वायरल सर्कुलर में बताया गया है कि नीट पीजी 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी, एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे तथा नतीजे 1 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि NBE ने अभी तक कोई नई परीक्षा दिनांक जारी नहीं की है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) समेत कई मेडिकल एसोसिएशन ने वायरल अधिसूचना को फेक बताया है.
ऐसे करें NBE द्वारा जारी असली नोटिस की पहचान
NBE द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस में विद्यार्थियों को सतर्क करते हुए बताया गया है कि सोशल मीडिया पर चल रहा नीट पीजी की नई दिनांक का नोटिस फेक है. NBE ने लिखा, 'NBEMS के संज्ञान में आया है कि कुछ बेईमान एजेंट/दलाल अभ्यर्थियों को फंसाने के लिए फर्जी दावे कर रहे हैं और NBEMS के नाम का उपयोग करके जाली सूचनाएं, ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर कंटेंट बना रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर NEET-PG 2024 की परीक्षा तिथि में परिवर्तन से संबंधित कुछ फर्जी सूचनाएं भी साझा कर रहे हैं. जुलाई 2020 से जारी NBEMS के सभी नोटिसों में एक QR कोड होता है. QR कोड को स्कैन करने पर यूजर्स को NBEMS की वेबसाइट पर उसी सूचना पर भेज दिया जाएगा.'
किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए इन वेबसाइट्स पर विजिट करें
NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइटें https://natboard.edu.in एवं https://nbe.edu.in हैं. NBEMS का 'X' सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई ऑफिशियल हैंडल/चैनल नहीं है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे NBEMS द्वारा आयोजित परीक्षाओं के बारे में किसी भी जानकारी के लिए सिर्फ इन वेबसाइट लिंक्स के जरिए ही देखें.
हाथरस हादसे पर आई 'नारायण साकार हरि' की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
दिमाग की नस के फूलने के कारण गुब्बारे की तरह फूल गया शरीर का हिस्सा, डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान
इंदौर के अनाथाश्रम में 5 बच्चों की हुई मौत, अस्पताल में 38 बच्चे भर्ती