30 साल से अमेरिका में रहकर खुद को कहता रहा सऊदी का प्रिंस, जब पकड़ाया तो...

30 साल से अमेरिका में रहकर खुद को कहता रहा सऊदी का प्रिंस, जब पकड़ाया तो...
Share:

अमेरिका में लगभग तीस सालों से खुद को सऊदी  का राजकुमार बताकर रहने वाले एक शख्स को धोखाधड़ी के जुर्म में 18 साल जेल की सजा मिली है. बताया जा रहा है कि इस शख्स की पहचान एंथनी गिग्रैक है, जो तीस साल तक शाही जिंदगी व्यतीत कर रहा था और एंथनी गिग्रैक को शुक्रवार को सजा भी सुनाई गई है. 

बीबीसी की रिपोर्ट की माने तो पकड़ा गया व्यक्ति निजी विमान व कूटनीतिक लाइसेंस वाली नंबर प्लेट वाली कारों में यात्रा करता था और साथ ही महंगे आभूषण पहनता था और बिजनेस कार्ड भी वह इस दौरान रखता था. साथ ही बीबीसी की रिपोर्ट की माने तो शुक्रवार को स्वघोषित राजकुमार की कहानी का खुलासा हो गया और उसे 18 साल जेल की सजा मिली है. फ्लोरिडा के एक न्यायधीश के मुताबिक, गिग्रैक एक ठग है, जिसने निवेशकों से 80 लाख डॉलर ठगने के लिए खुद को सऊदी का राजकुमार करार दिया था. 

जानकारी के मुताबिक़, कोलंबिया में जन्मे गिग्रैक को छोटी सी आयु में मिशीगन के एक परिवार ने गोद लिया था और अमेरिका के अटॉर्नी ओर्शन ने एक बयान में कहा एंथी गिग्रैक निवेशकों को निशाना बनाने के लिए और उनके साथ हेरफेर करने के लिए पिछले तीन दशकों से खुद को सऊदी का राजकुमार वह कह रहा था, जो कि काफी गलत है. एक खास बात यह भी है कि एंथनी गिग्रैक को राजकुमार संबंध योजनाओं के मामले में 11 बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है. 

वायरल : उड़ गई फिलीपींस सरकार की धज्जियां, राष्ट्रपति ने 5 महिलाओं को किया किस

 

 

हम तो दिल से हारे, इस लड़की का गाना सुन आप भी कह उठेंगे वाह रे...

आज है ‘ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स, इस तरह रखे अपने माता-पिता का ख्याल

लाखों की बाइक और कार जीत लें गए कबूतर, जानिए पूरा मामला ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -