मध्य प्रदेश के कांग्रेस की उस अपील को चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया जिसमे उसने सूबे में फर्जी वोटर और वोटर कार्ड की बात कही थी. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमने एक जनवरी 2018 तक की गड़बड़ी की सूची चुनाव आयोग को सौंपी थी. और हमारी शिकायत के बात गलती को सुधारा गया. कमलनाथ ने कहा कि अब हम फिर से शिकायत करेंगे.
मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में गड़बड़ी और बोगस वोटर्स की बात कहते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से 60 लाख फर्जी मतदाताओं के होने की शिकायत की थी जिसके बाद जांच करते हुए चुनाव आयोग ने इसे नकार दिया था. और सब कुछ ठीक होने की बात कही थी.
अब कांग्रेस इसे लेकर नाराज है और उसने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि तथ्यों कि जांच किये बिना ही आयोग ने अपना फैसला दिया है. अब कांग्रेस इसे लेकर नाराज है और उसने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि तथ्यों कि जांच किये बिना ही आयोग ने अपना फैसला दिया है. ये शिकायत कांग्रेस ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में की थी.
कमलनाथ प्रदेश को छिंदवाड़ा न समझें- प्रभात झा
फर्जी वोटर्स मामले में इन आंकड़ों से बदल सकता है चुनाव परिणाम
कमलनाथ की चिट्ठी ने लगाई मप्र में सियासी आग