आज फाल्गुन मास की श्रीपंचमी है। आप सभी को बता दें कि इस महीने की पंचमी को श्रीपदा पंचमी भी कहा जाता है। कहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह तिथि बेहद खास होती है। जी दरअसल पंचमी तिथि के देवता कुबेर माने गए हैं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन-वैभव में वृद्धि होती है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं आज के दिन शाम के वक्त कौन से विशेष उपाय करने चाहिए।
शास्त्रों के मुताबिक श्रीपदा पंचमी की शाम मां लक्ष्मी का पूजन करना शुभ होता है। वहीँ सोमवार के दिन श्रीपदा पंचमी का योग बनने के कारण मां लक्ष्मी का पूजन और भी खास माना जा रहा है। इस दिन सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी को अबीर अर्पित करें। वहीँ इसके बाद इसे एक लाल रंग के कपड़े में बांध लें और इसी के साथ ही अबीर के साथ लाल रंग का गुलाल भी रखें। अब इसके बाद ओम् श्रीपदाय नमः का जाप करते हुए इस पोटली को धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। कहा जाता है ऐसा करने से साल भर तक धन की कमी नहीं होगी।
आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त सफेद या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनकर करना चाहिए। इसी के साथ ही मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा की पूजा करें जिसमें वो गुबाली कमल के पुष्प पर विराजमान हों और उनके हाथों से धन बरस रहा हो। कहा जाता है आज के दिन पूजा के दौराना मां लक्ष्मी को गुलाबी कमल का फूल अर्पित करना लाभकारी साबित होगा। इसी के साथ ही स्फटिक की माला पर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से तुरंत लाभ मिलता है।
15 जनवरी से बुध का मकर में हो गया गोचर, जानिए किन राशिवालों के लिए है शुभ