नई दिल्ली. कमजोर ग्लोबल संकेतो के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 150 रुपए की गिरावट 28950 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं का रुख चांदी की तरफ सुस्त होने से यह 350 रुपए की हानि के साथ 41000 रुपए प्रति किलो रह गया है.
मार्केट के सूत्रों के अनुसार विदेशो में कमजोर रुख के अलावा घरेलु स्तर पर फुटकर और आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होने से सोने की कीमतों में गिरावट हुई. इस क्रम में सिंगापूर में सोने के भाव 0.01 प्रतिशत गिरकर 1225.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.25 डॉलर प्रति औंस रहा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना जून डिलीवरी 72 रुपए यानि 0.25 प्रतिशत बढ़कर 28,555 रूपये प्रति दस ग्राम की कीमतों पर रहा. सोना अप्रैल वायदा 66 रूपये यानी 0.23 प्रतिशत सुधरकर 28,477 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा. इसमें 374 लॉट के लिए कारोबार हुआ. दूसरी और चांदी की कीमत शुक्रवार को 0.37 प्रतिशत चढ़कर 40,748 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी मई अनुबंध में 393 लॉट के कारोबार के लिए भाव 150 रूपये यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 40,748 रूपये प्रति किलोग्राम हो गया.
ये भी पढ़े
सोना 400 रुपए टूटकर 29 हजार रुपए से नीचे फिसला
अद्भुत मंदिर : यहाँ आने वाले भक्तो को दिया जाता है नकदी और सोने चांदी के आभूषणों का प्रसाद
होली में सिल्वर कलर के चमकीले रंगों का ना करे इस्तेमाल