भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते 16 मार्च को देश में विदेशी पूंजी का भंडार 421.33 अरब अमेरिकी डॉलर रहा , जबकि इसके पूर्व के अंतिम कारोबारी दिवस यानी नौ मार्च को विदेशी पूंजी भंडार 421.48 अमेरिकी डॉलर था.यानी विदेशी पूंजी भंडार में पिछले हफ्ते 15.24 करोड़ डॉलर गिरावट आई.
उल्लेखनीय है कि विदेशी पूंजी भंडार इस वर्ष नौ फरवरी को सर्वाधिक उच्च स्तर पर 421.91 अरब डॉलर दर्ज किया गया था .वहीं, विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीएएस) बीते हफ्ते 17.52 करोड़ डॉलर साप्ताहिक गिरावट साथ 396.15 अरब डॉलर रह गया था.
जबकि दूसरी ओर स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.31 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.56 अरब डॉलर हो गया . जबकि विशेष निकासी अधिकार (एसपीडीआर) मूल्य भी 41 लाख डॉलर बढ़कर 1.53 अरब डॉलर से अधिक हो गया. इसी तरह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास देश की आरक्षित राशि 55 डॉलर बढ़कर 2.07 अरब डॉलर हो गई. विदेशी पूँजी भंडार में गिरावट और स्वर्ण भंडार मूल्य और विशेष निकासी अधिकारमूल्य में वृद्धि बाजार के उतार -चढ़ाव को इंगित कर रही है. फ़िलहाल तो अमेरिका की आयात शुल्क में वृद्धि से वैश्विक बाजार में गिरावट देखी जा रही है.जल्द ही बाजार में सुधर होगा
यह भी देखें
नीरव मोदी से हुई 7,638 करोड़ रुपये की वसूली
सीबीआई ने टोटेम के प्रवर्तकों को किया गिरफ्तार