बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्रहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है. बीएसएनएल ने इस प्लान को 1,199 रूपये में पेश किया है. दअरसल इस कंपनी ने फैमिली प्लान पेश किया है. इस प्लान में बीएसएनएल यूज़र को 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा. इस प्लान से जुडी जानकारी बीएसएनएल ने ट्विटर के माध्यम से यूजर्स को दी है.
दस एमबीपीएस की स्पीड से मिलने वाले ब्रॉडबैंड प्लान को कंपनी ने कॉम्बो यूएलडी फैमिली का नाम दिया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को मंथली देता के रूप में 30 जीबी डाटा दिया जायेगा. डाटा की सीमा समाप्त होने के बात इंटरनेट की स्पीड 2 एमबीपीएस हो जायेगी.
इस प्लान को लेकर कंपनी का कहना है कि रीचार्ज करवाने के बाद यूज़र को किसी भी तीन बीएसएनएल प्रीपेड नंबर का चुनाव करना होगा. चुने हुए हर नंबर पर कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल कि सुविधा देगी. इस पालन में यूजर्स को एक जीबी प्रतिदिन के हिसाब से डेटा मिलेगा. हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आयी है कि इस पालन में यूजर्स को एसएमएस की सुविधा मिलेगी या फिर नहीं. कंपनी के इस प्लान को देखने के बाद लगता है कि यूजर्स को ये लुभा सकता है.
XIAOMI इस दिन भारत में लॉन्च करेंगी Redmi S2
PUBG के मोबाइल वर्जन को मिले 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
कहीं आपके दुखी होने का कारन Facebook तो नहीं?