टीवी के चर्चित 'दुर्गा' और 'कुमकुम भाग्य' सीरियल से घर-घर लोकप्रिय हुईं सृष्टि जैन ने हाल ही में एक इंटरव्यू अपना संघर्ष के दिनों को याद किया। सृष्टि ने बताया कि जब उन्होंने अभिनय में शुरुआत की थी तो वो उम्र में बहुत छोटी थीं। सीरियल का नाम था 'सुहानी'। कई चीजों के बारे में उन्हें नहीं पता था।
सृष्टि ने कहा- मुझे लाइटिंग, कैमरा के बारे में नहीं पता था। DOP ने जब मुझे देखा तो कहा कि ये तुम किसको उठाकर ले आए। मुझे बहुत बुरा लगा था। उनकी उस बात ने मुझे इतना हर्ट किया कि मैं बहुत रोई थी। कितने घंटों तक बस रोती रही थी। मैं अकेली थी। लेकिन फिर स्वयं को संभालकर मैं बाहर गई और शूट किया। मैं थिएटर की बंदी रही हूं। मुझे अभिनय आता है, मगर टेलीविज़न पर अभिनय करना तथा थिएटर करना, दोनों ही बहुत अलग चीजें होती हैं।
थिएटर में इतना हम लोग कैमरे के सामने परफॉर्म नहीं करते हैं। वहां अपने लोग होते हैं, किन्तु कैमरे के सामने परफॉर्म करने की बात अलग होती है। उस दिन से मैंने ठान लिया था कि मैं अभिनय फील्ड में अपना करियर बनाऊंगी तथा DOP को दिखाऊंगी कि मुझमें भी कोई बात है। तबसे सबकुछ अच्छा चल रहा है।
'खतरों के खिलाड़ी 14' में हुई असीम रियाज की वापसी! सामने आया पूरा मामला
मौनी रॉय के बाद इस एक्टर ने किया स्मृति ईरानी का सपोर्ट, बोले- 'आप इससे बड़ी वापसी करेंगी'
शुभमन गिल के कारण बुरा हुआ रिद्धिमा पंडित का हाल! तस्वीरें देख फैंस को लगा झटका