फिल्म 'मैं हूं ना' पर बोली फराह खान, कहा-मुख्य विलेन मुसलमान न हो...

फिल्म 'मैं हूं ना' पर बोली फराह खान, कहा-मुख्य विलेन मुसलमान न हो...
Share:

मशहूर फिल्ममेकर-कोरियोग्राफर फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. इन्ही में से एक फिल्म में शाहरुख खान अभिनीत 'मैं हूं ना' हैं. फराह ने इस फिल्म को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद विवाद खड़ा हो सकता है. फराह ने यह बयान पोडकास्ट 'पिक्चर के पीछे' पर बातचीत के दौरान किया. फराह ने कहा है कि 'मैं हूं ना' फिल्म बनाते समय यह बात सुनिश्चित की थी कि फिल्म का मुख्य विलेन मुसलमान न हो. सिर्फ इतना ही नहीं फराह ने ये भी बताया कि उन्होंने विलेन का दायां हाथ जिस व्यक्ति को चुना उसका नाम खान था. इस व्यक्ति को अहसास होता है कि उसे पूरी जिंदगी गलत दिशा में चलने के लिए प्रेरित किया गया था और इस वजह से उसने अपने देश की जगह आतंकवाद को चुना.

शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में सुनील शेट्टी मुख्य विलेन बने हुए थे जिनका नाम फिल्म में राघवन होता है और शाहरुख खान ने मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया हुआ था. फराह की मानें तो खान जो कि मुसलमान है वह फिल्म में मेजर राम प्रसाद शर्मा को जानकारी देकर खलनायक से नायक बनता दिखता है. फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख खान, जायद खान, अमृता राव, सुष्मिता सेन और सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान ने मेजर की भूमिका निभाई, जो अपने एक सहयोगी की बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मिशन पर जाता है. फिल्म ने करीब 84 करोड़ का बिजनेस किया था.

आपको बता दें की फराह खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कोरियोग्राफर आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से की थी. इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी फिल्में भी डायरेक्ट भी की हैं. बता दें कि फराह खान ने अपने धर्म से अलग जाकर जाने माने फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से साल 2004 में लव मैरिज की थी. दिलचस्प बात ये है कि शिरीष उम्र में फराह से 9 साल छोटे हैं.

इस फिल्म मेकर पर हुआ केस दर्ज, प्रोमोशन में गाना था पर मूवी में नहीं

Atrangi Re: अक्षय कुमार और धनुष के साथ डबल रोल में रोमांस करेगी सारा अली खान

फिल्म ‘तेजस में कंगना रनौत इस किरदार में आएंगी नजर

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -