इस एक शख्स के कहने पर ‘नो एंट्री’ में हुई फरदीन खान की एंट्री, खुद एक्टर ने किया खुलासा

इस एक शख्स के कहने पर ‘नो एंट्री’ में हुई फरदीन खान की एंट्री, खुद एक्टर ने किया खुलासा
Share:

मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ से कमबैक करने के पश्चात् फरदीन खान एक बार फिर से ख़बरों में छाए हुए हैं। फरदीन का इस सीरीज में भले ही छोटा किरदार दिखाया गया। किन्तु जितनी देर अभिनेता स्क्रीन पर दिखाई दिए लोगों का ध्यान उन्हीं पर टिका रहा। अपने काम के लिए फरदीन को बहुत सराहा गया है। हाल ही में फरदीन खान ने बताया कि वह कैसे निरंतर सलमान खान के टच में बने हुए थे।

अपने एक इंटरव्यू के चलते फरदीन से सवाल किया गया कि उन्होंने इंडस्ट्री में वापसी के लिए अपने दोस्त सलमान खान से कॉन्टेक्ट किया था। सवाल का जवाब देते हुए फरदीन ने बताया कि, “सलमान, मैं पूरे वक़्त बहुत कॉन्टेक्ट में रहा हूं।” फरदीन ने अपनी बात बोलते हुए बताया कि उन्होंने उन सभी लोगों से कॉन्टेक्ट किया, जिनके साथ उन्होंने अब तक काम किया है। आगे फरदीन खान ने बताया कि बोनी कपूर ने 2003 की रोमांटिक-कॉम खुशी में उनका काम देखा था, जिसे फिल्मनिर्माता ने स्वयं प्रोड्यूस किया था तथा वो चाहते थे कि वह नो एंट्री में अभिनय करें। फरदीन की मानें तो उन्होंने ‘खुशी’ से ही कॉमेडी की एक्टिंग आरम्भ की थी। फिल्म में कुछ सीन ऐसे थे, जहां उन्हें माजकिया होना था, चाहे वो नशे वाले सीन हो या कोई और सीन। फिर उन्हें नो एंट्री में लिया गया। 

फरदीन ने आगे कहा, नो एंट्री एक साउथ फिल्म की रीमेक थी तथा इसमें पहले अनिल कपूर को कास्ट किया गया था। सलमान और वो बाद में आए थे। आरम्भ में फरदीन नो एंट्री को लेकर थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने बोनी कपूर से कहा भी था कि वह ये नहीं कर पाएंगे। उनका किरदार पूरी तरह से कॉमेडी से भरपूर और थोड़ा मंदबुद्धि था। हालांकि अपने किरदार को लेकर उन्होंने फिर कहा कि वो कोई मंदबुद्धि नहीं था, मगर वह बहुत भोला और ईमानदार था। डिमविट गलत शब्द है। शायद नादान। बोनी कपूर ही थे जिन्होंने मुझे इसे करने के लिए मनाया।

केरल के कुरान शिक्षक अब्दुल जब्बार को कोर्ट ने सुनाई 56 साल की सजा, हैरान कर देगा ये मामला

रजत शर्मा ने कांग्रेस प्रवक्ता को गाली दी या नहीं ? अब हाई कोर्ट में होगा फैसला

'मदरसे के नाबालिग बच्चों से गुप्तांग धुलवाता है मौलवी और शौच के बाद...', अब्दुल हफीज के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -