भोपाल: किसान लगातार प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। वह इन दिनों नए किसान बिल को वापस लेने के लिए मांग कर रहे हैं। आप जानते ही होंगे केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर आ चुके हैं। ऐसे में विपक्ष इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। अब इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने भी अपना-अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है। बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कानूनों के विरोध में वो लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं जो पीएम मोदी का मैदान में मुकाबला नहीं कर सकते। मोदी का नाम सुनकर जिन्हें पसीना आ जाता है, जो एक के बाद एक चुनाव हार रहे हैं उन्हें कुछ और नहीं मिला तो किसान के कंधे पर बंदूक रख कर चला रहे हैं।'
इसी के साथ इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वे ये बता दें कि भिंडी कैसे लगती है। वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे। गांव देखे नहीं। गांव की गलियां नहीं देखीं। खेत और पगडंडियां नहीं देखीं। वे अब किसान कानूनों की बात कर रहे हैं।' केवल यही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 'राहुल गांधी और उनके साथी नहीं चाहते कि हमारे देश का किसान सशक्त हो और आत्मनिर्भर बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बने कृषि कानून कृषि के क्षेत्र में बुनियादी बदलाव लाएंगे।'
इसके अलावा CM शिवराज ने यह भी कहा कि, 'हमारी सरकार किसानों को शून्य फीसदी ब्याज पर कर्ज देती थी। कमलनाथ की सरकार ने इसे 14 फीसदी पर पहुंचा दिया। किसान विरोधियों ने ब्याज की जो गठरी आपके सिर पर रखी है, उसे हमारी सरकार उतारेगी।' वैसे हम आपको बता दें कि किसानों के विरोध करने के बाद भी बीजेपी लगातार अपने भाषणों में किसानों का समर्थन कर रही है और उन्हें नए कृषि कानून के फायदे गिनवा रही है।
18 दिसंबर को किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे CM शिवराज सिंह चौहान