छत्तीसगढ़ में कर्ज से परेशान एक किसान ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली. किसान ने अपने ससुराल पहुंचकर आत्महत्या की है. बताया जाता है कि किसान चार वर्ष से कम बारिश के चलते परेशान था. किसान पर पिछले कई सालों से कर्ज बढ़ता जा रहा था.
मृतक किसान की पहचान सुरेश सिंह मरावी के रूप में हुई है. किसान के आत्महत्या करने के पीछे मुख्य वजह यही बताई जा रही है कि किसान चार वर्षों से लगातार कम हो रही बारिश की वजह से परेशान था. कमी बारिश के चलते किसान के सूखे की मार झेल रहा था. बतया जाता है कि सुरेश ने किसान सेवा सहकारी समिति लरकेनी समिति से 1.20 लाख रुपये का कर्ज लिया था. कर्ज चूका न पाने कि वजह से किसान पर कर्ज का बोझ बढ़कर 4 साल में लगभग 1.70 लाख हो गया था.
किसान को कर्ज चुकाने के लिए सेवा सहकारी समिति लरकेनी से नोटिस भी मिल चुका था. किसान कर्ज न चुका पाने कि वजह से मानसिक तनाव में चल रह था. इस मामले पर पुलिस ने कहा है कि कीअसान ने लगभग 3 महीने पहले भी एक बार अपने घर पर आत्महत्या की कोशिश की थी.
रिपोर्ट : राज्य में मातृ मृत्यु दर में कमी
रायपुर में दिन में उमस के बाद देर रात जोरदार बारिश
नक्सलियों ने पर्चे फेंक सुरक्षा बालों की कार्रवाई का विरोध किया