महाराष्ट्र में किसान आंदोलन खत्म, CM फडणवीस से चर्चा के बाद दूध-सब्जी का वितरण शुरू

महाराष्ट्र में किसान आंदोलन खत्म, CM फडणवीस से चर्चा के बाद दूध-सब्जी का वितरण शुरू
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के लिए लोगों को शुक्रवार की रात को राहत की यह खबर मिली कि किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. यह तब हुआ जब किसानों की देर रात तक सीएम फडणवीस के साथ हुई बैठक में किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया. महाराष्ट्र के लोगों को आज से फिर सब्जी, दूध और फल की उपलब्धता होगी.

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में यह तय हुआ कि राज्य सरकार कर्ज चुकाने में असमर्थ छोटे किसानों का कर्ज 31 अक्टूबर तक माफ कर देगी. साथ ही किसानों को उचित समर्थन मूल्य देने के लिए कानून बनाया जाएगा. 20 जून तक दूध की नई कीमत भी तय कर दी जाएगी. किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उन्हें सरकार आर्थिक मदद देगी और आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए दर्ज हुए केस वापस लें लिए जाएंगे.

उल्लेखनीय है कि कर्ज माफी और फसलों के उचित समर्थन मूल्य को लेकर महाराष्ट्र के किसान दो दिन से आंदोलन पर थे. उनके आंदोलन की वजह से दूध और सब्जी की सप्लाई प्रभावित हुई थी. किसान आंदोलन के कारण सब्जियों के दाम दुगुने से भी ज्यादा होने के साथ आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था, लेकिन अब आंदोलन खत्म होने की घोषणा से आम लोगों की जिंदगी आज से फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद है.

यह भी देखें

महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन से दूध और सब्जी की भारी किल्लत

बुलढाणा में किसानों ने दूध से होली खेली, महाराष्ट्र में किसान आंदोलन जारी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -