नई दिल्ली। सरकार द्वारा अपनी मांगे न माने जाने के विरोध में उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के हजारों किसानों की हरिद्वार से शुरू हुई क्रांति पदयात्रा सोमवार को साहिबाबाद होते हुए आज पहुंच रही थी। लेकिन दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक लिया है। इस बात से सभी किसानों का आक्रोश बढ़ गया है और वे दिल्ली बॉर्डर पर ही सरकार विरोधी नारे लगाने लगे है।
आज से शुरू होगा पीएम मोदी का 'स्वच्छता ही सेवा आंदोलन', जानिये इससे जुडी ख़ास बाते
दिल्ली में घुसने से पहले ही रोके जाने से नाराज किसानो के इस भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दिल्ली और केंद्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए सवाल किया है कि भारत के किसान अपनी समस्या भारत सरकार को नहीं बताएँगे तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश को बताएँगे। उन्होंने यह भी कहा कि यहाँ मौजूद सभी किसान अपनी रैली को अनुशासित और शांतिपूर्वक तरीके से कर रहे हैं इसके बावजूद हमें रोका जा रहा है जो बहुत गलत है। ऐसे में अगर किसानों का ग़ुस्सा फुट गया तो ये किसी के लिए अच्छा नहीं होगा।
पीएम मोदी लाइव : सिर्फ शौचालय बनाने भर से स्वच्छ नहीं होगा भारत
आपको बता दें कि कल शाम को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन किसानों से करीब दो घंटे तक बात-चित कर के उनकी समस्याएं सुनी थी लेकिन इस बैठक में निकले नतीजे से किसान संतुस्ट नहीं हुए और सीधे मुख्यमंत्री से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालाँकि इन्हे अभी दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक लिया गया है।
ख़बरें और भी
आज दिल्ली में आंदोलन करेंगे हजारों किसान, धारा 144 लागु, भारी पुलिस बल तैनात
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर उछाल, मुंबई में 89.29 रुपये प्रति लीटर