नई दिल्ली: दिल्ली सीमा पर जारी धरना-प्रदर्शन के बीच आज किसानों की केंद्र सरकार से पांचवें दौर की वार्ता होने वाली है. किन्तु किसान नेता अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले और फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करे.
किसान नेताओं ने कहा कि वो MSP को लेकर गारंटी कानून से कम मानने के लिए राजी नहीं हैं. किसान नेता जगजीत सिंह दलेवाल ने कहा कि सरकार तीनों कृषि कानून को वापस ले और MSP पर गारंटी कानून लेकर आए. सरकार को किसानों की मांगों को मानना ही पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह बात हम पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं, आज भी कर रहे हैं और आज की बैठक में भी हमारा इन्हीं बातों पर फोकस रहेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना भी समझाने की कोशिश कर ले, हम मानने वाले नहीं हैं. हम सरकार को कई दफा कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमने लिखित में भी सरकार को बताया है कि तीनों कानूनों को तो पूरा वापस करना ही पड़ेगा. किसान नेता जगजीत सिंह ने कहा कि अब सरकार को निर्धारित करना होगा कि वह कैसे रास्ता निकालती है, क्या करती है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों ने तोड़ा २ साल का रिकॉर्ड, जानें क्या है डीजल का हाल
ज़ेंसर ने कर्मचारी नवाचार में अपने अभिनव अभ्यास के लिए बनाई अलग पहचान
रेलवे शाखा आईआरएफसी ने इस महीने के अंत में 4600 करोड़ रुपये का आईपीओ किया जारी