UP-MP के बाद आज पंजाब - कर्नाटक में किसान आंदोलन

UP-MP के बाद आज पंजाब - कर्नाटक में किसान आंदोलन
Share:

नई दिल्ली :किसानों की कर्जमाफी का आंदोलन अब महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के बाद देश के अन्य राज्यों में भी फैलने की आशंका है. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार ने यूपी का अनुसरण कर किसानों की कर्ज माफी का फैसला किया तो इसके देखा देखी बाकी राज्यों के किसान भी यही मांग करने लगे हैं. आज पंजाब और कर्नाटक के किसान सड़कों पर उतरकर कर्जमाफी की मांग करेंगे.

गौरतलब है कि पिछले दस दिन से महाराष्ट्र के किसान सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे थे. आखिर महाराष्ट्र की सरकार को झुकना पड़ा. मुंबई में किसान संगठन और राज्य सरकार के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक के बाद कर्ज माफी का फैसला हुआ  महाराष्ट्र में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कर्ज माफी होगी.इस आयोग ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की सिफारिश की है. इसके लिए बनी समिति के मुखिया सीएम फडणवीस खुद होंगे.

वहीं दूसरी ओर यूपी में 36 हजार करोड़ की किसानों की कर्ज माफी की घोषणा ने अन्य राज्यों को इसके लिए प्रेरित किया. उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी की तस्वीर अभी धुंधली है, क्योंकि इसके लिए पैसा कहां से आएगा यह स्पष्ट नहीं है. जबकि यूपी की देखा देखी अन्य राज्यों के किसान भी यहीं मांग करने लगे हैं. इसी कड़ी में आज पंजाब और कर्नाटक के किसान सड़कों पर उतरकर कर्जमाफी की मांग करेंगे.

यह भी देखें

किसान के आंदोलन से पहले ही फड़नवीस सरकार ने किया कर्ज माफी का ऐलान

ख़त्म हुआ शिवराज का अनशन, विजयवर्गीय बोले- CM के पैर धोकर पीना चाहते किसान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -