भोपाल. मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के दामाद डॉ. चंद्र शेखर पारधी ने नशे की हालत में ट्रेन में गुरुवार तड़के 4 घंटे तक जमकर हंगामा मचाया. ट्रेन में बैठे पैसेंजर्स के अनुसार, वह नशे में धुत थे, और "मै मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री का दामाद हू" कह कर धमका रहे थे.
उनके व्यवहार को लेकर पैसेंजर्स ने उनको समझाया भी किन्तु वह नहीं माने तो महिलाओ ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस बारे में नागपुर पुलिस को जानकारी दी गई. डॉ. चंद्र शेखर पारदी हबीबगंज भोपाल से गोंदिया महाराष्ट्र के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सफर कर रहे थे. जब वह पैसेंजर्स को ज्यादा परेशान करने लग गए तो जीआरपी और नागपुर पुलिस को सुचना दी गई. जिसके बाद उन्हें 3:30 बजे नागपुर उतार दिया गया.
उनके खिलाफ नागपुर जीआरपी ने धारा 145 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया. इस बारे में गौरीशंकर बिसेन ने बयां दिया कि उनका दामाद डॉक्टर होने के साथ एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट हैं. इस जिम्मेदारी के साथ शराब पीना बिल्कुल गलत है. कानून अपने हिसाब से काम करेगा.
ये भी पढ़े
महानगर को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में होने वाली भर्ती के लिए करें अप्लाई
छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले प्रिंसिपल की शिवसैनिकों ने की पिटाई
नागपुर में नाबालिक लड़की के साथ किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार