श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लोकसभा चुनावों को देखते हुए चुनावी स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनावी लाभ के लिए हमने अपना करोड़ों रुपए का विमान खो दिया। वो तो शुक्र है कि वायुसेना का पायलट सुरक्षित बच गया और पाकिस्तान से वापस आ गया।
अपनी हार देखकर बौखला गए हैं बुआ-बबुआ, इसलिए कर रहे उलजुलूल बयानबाज़ी - श्रीकांत शर्मा
फारुक अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि हमें पहले से इस बारे में जानकारी थी कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष होगा। चुनाव नजदीक आने की वजह से ही एयर स्ट्राइक की गई है। इसके साथ ही फारुक अब्दुल्ला ने आम चुनावों के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि जब जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए माहौल अनुकूल है तो विधानसभा चुनावों के लिए क्यों नहीं?
जो मेरिट में आता है अधिकारी बनता है, जबकि फेल होने वाला मंत्री बन जाता है : गडकरी
फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि स्थानीय निकायों के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं। पर्याप्त तादाद में सशस्त्र बल मौजूद है तो घाटी के विधानसभा चुनाव साथ में क्यों नहीं हो सकते? उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने रविवार शाम को प्रेस वार्ता करते हुए कहा था कि पूरे देश में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होगा, किन्तु जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनाव इसलिए नहीं कराया जा रहा है, क्योंकि इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल नहीं है।
खबरें और भी:-
कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल, लेकिन चुनाव लड़ने में कानूनी अड़चन
लोकसभा चुनाव: यूपी का चुनावी घमासान, जानिए कब होगा आपके शहर में मतदान
लोकसभा चुनाव: पांच सीटों वाले उत्तराखंड में इस तारीख को होगा मतदान