श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला ने आज यानी शनिवार (19 नवंबर) को भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं तो भाजपा 'हिंदू खतरे में हैं' कहना शुरू कर देती हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों को इस तरह की बातों के झांसे में नहीं आना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक सभा को संबोधित करते हुए ने अब्दुल्ला ने कहा कि, 'कोई भी मजहब बुरा नहीं होता। उसके इंसान भ्रष्ट होते हैं, कोई मजहब नहीं।'
बता दें कि, 1990 में जब आतंकियों ने कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार किया, उस समय फारूक अब्दुल्ला ही जम्मू कश्मीर के सीएम थे। अब भी कश्मीर में हिन्दुओं की टारगेट किलिंग की जा रही है। फिर भी अब्दुल्ला का कहना है कि, 'वे चुनाव के दौरान 'हिंदू खतरे में हैं' का जमकर इस्तेमाल करेंगे, मगर मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इसके झांसे में न आएं।' इस दौरान अब्दुल्ला ने पाकिस्तान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में लोग मजबूत नहीं हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि, 'हमने कभी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया। जिन्ना मेरे पिता से मिलने के लिए आए थे, मगर हमने उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया। हम इसके लिए खुश हैं। पाकिस्तान में लोग सशक्त नहीं हैं।'
इस रैली में फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में रोजगार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि, 'हमें यहां 50,000 नौकरियों का वादा किया गया था, लेकिन वे नौकरियां कहां हैं? हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और हमारे बच्चे तमाम बेरोजगार हैं। यह किसी गवर्नर द्वारा नहीं किया जा सकता है, आप उन्हें जवाबदेह नहीं ठहरा सकते। इसके लिए चुनाव महत्वपूर्ण हैं।'
'हनीट्रैप में फंस चुके थे नेहरू, आज़ादी के 12 साल बाद तक अंग्रेज़ों को भेजते रहे ख़ुफ़िया जानकारी'
प्रियदर्शिनी नेहरू से 'मैमुना बेगम' कैसे बन गईं इंदिरा गांधी ? पढ़ें पूरी कहानी
AAP मंत्री को जेल में मसाज ! क्या पूरी दिल्ली में फ्री तेल-मालिश देंगे केजरीवाल ? लोगों का सवाल