मॉनसून का दौर आ गया है और इस मौसम में बहुत से लोगों को बाहर घूमना बहुत पसंद है। जी हाँ और आप सभी जानते ही होंगे इस मौसम में चारों ओर हरियाली रहती है, जिसे देखने का अपना ही आनंद हैं। वहीं इस मौसम में अगर आउटिंग के लिए जा रहे हैं तो आप कुछ स्टाइलिश आउटफिट कैरी कर सकती हैं। आज हम आपको उन्ही आउटफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
फ्लोरल पैटर्न शॉर्ट्स एंड टॉप - आप मॉनसून में आउटिंग के लिए फ्लोरल पैटर्न के शॉर्ट्स एंड टॉप पहनी सकती हैं। जी हाँ और आप कैटरीना के इस लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ आप पोनीटेल बना सकती हैं और लुक को कंप्लीट करने के लिए इयररिंग्स पहन सकती हैं। यह आपको बड़ा पसंद आने वाला लुक है।
मिनी स्कर्ट एंड टॉप - बारिश के मौसम में बाहर जाने का प्लान बना रही हैं तो आप मिनी स्कर्ट भी पहन सकती है और इसके साथ शूज पहनें। इसके अलावा हाई पोनीटेल इस आउटफिट पर बहुत अच्छा लगेगा और आप चाहे तो प्रिंटेड, प्लेन या डेनिम स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसी के साथ अपनी पसंद का टॉप कैरी करें।
जींस टॉप - जींस टॉप का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। जी दरअसल ब्लू कलर की जींस के साथ अपने मनपसंद की टॉप कैरी कर सकती हैं और इस आउटफिट के साथ आप बालों को खुला भी रख सकती हैं। इसके अलावा अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए शूज पहन सकती हैं।
डंगरी - आज के समय में डंगरी काफी ट्रेंड में है और ये ड्रेस आउटिंग के लिए एकदम बेस्ट है। ऐसे में हमे यकीन है आप इसमें बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। आप दोस्तों के साथ घूमने जा रहीं हैं तो डंगरी पहन सकती हैं। ये आपको एक कूल लूक देगी। आप इसके साथ शूज पहन सकती हैं।
इस दुल्हन के लुक को कॉपी कर सबसे अलग और आकर्षक दिख सकती हैं आप
शादी पार्टी में पहने सीक्विन साड़ी, इन अभिनेत्रियों के लुक को करें कॉपी
पूजा में दिखना है सबसे अलग और खूबसूरत तो पहने ये साड़ियां