कप्तानों पर तोहमत लगाता ये तेज गेंदबाज

कप्तानों पर तोहमत लगाता ये तेज गेंदबाज
Share:

जय देव उनाद्कट श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मेन ऑफ़ द सीरीज़ रहे है. जयदेव ने 3 मैचों में 9 ओवर बॉलिंग की, जिसमें 44 रन देकर 4 विकेट लिए. जयदेव भले ही इस सीरीज से लाइमलाइट में आए हों, लेकिन उन्होंने करीब 7 साल पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटा दिए. लगातार अंदर-बाहर होने के बाद भी जयदेव ने हार नहीं मानी. उन्होंने कई कप्तानों पर उन्हें सपोर्ट नहीं करने का आरोप भी लगाया.

2017 में एक इंटरव्यू में उनाद्कट ने कहा था, ‘पिछले कुछ सालों में डोमेस्टिक क्रिकेट में मेरी परफॉर्मेंस अच्छी रही थी, उनाद्कट के अनुसार, पुणे टीम के लिए खेलते हुए पहले मैच में ही अच्छा करने के बाद उन्हें टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान स्टीव स्मिथ से अच्छा सपोर्ट मिला. स्मिथ और धोनी भाई के साथ मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा. गौरतलब है कि 2017 के आईपीएल-10 में जयदेव ने हैट्रिक लेने के साथ ही 12 मैचों में 24 विकेट झटके थे.

  • 2010 में इस बॉलर ने आईपीएल डेब्यू किया था.
  • 2010 से 2012 (IPL-3 से IPL-5) तक कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में रहे.
  • 2013 के IPL-6 में उन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने खरीदा था.
  • 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उनाद्कट को 2.8 करोड़ रुपए में खरीदा. तब टीम के कप्तान केविन पीटरसन थे.
  • 2016 में फिर गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर टीम ने खरीदा.
  • 2017 के आईपीएल में जयदेव को पुणे सुपरजाइंट टीम में जगह मिली.

 

रणजी फाइनल: मैदान में उतरते ही ऋषभ ने तोड़ा सचिन का 23 साल पुराना 'रिकॉर्ड'

ये है देश की 5 नामचीन क्रिकेट एकेडमी, जाने एडमिशन प्रोसेस और फीस

भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले मोर्कल ने कहा..

अफ्रीका दौरे को लेकर सहवाग ने की भविष्यवाणी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -